वन विभाग को मिली बड़ी फसलता….रात में हाथी के डर से भागा युवक को 2 घंटे के अंदर ही सुरक्षित खोज निकाला
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
वन विभाग को मिली बड़ी फसलता….रात में हाथी के डर से भागा युवक को 2 घंटे के अंदर ही सुरक्षित खोज निकाला
बताया जा रहा है की लड़का का नाम असीस रजवाड़े है और रायगढ़ से छाल RKS कंपनी जा रहा था जो की हाथी को बरभोना से एडू जंगल के बीच में हाथी से समाना हो गया। डर से बाइक से उतर कर जंगल में भाग गया है जंगल तरफ भाग गया था।।

नाम अशीष राजवाड़े /संत राम राजवाड़े ग्राम सपना सुकरी। काम कर के वापस आ रहे 3 लोग भरभोना से एडु के बीच रास्ते में हाथीयो से सामना हो गया 2 लोग बाइक मे हाथियों के किनारे से पार हो गए 1 लड़का बाइक से उतर गया, और जंगल की ओर भागा। हाथियों के घेरे में जंगल तरफ ही फंस गया था दो घंटे के बाद वन विभाग एवम ग्रामीणों के द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया।
वन विभाग को पता चला फिर वे अपने उच्च अधिकारी को सूचना दिए फिर क्षेत्रीय अधिकारी रेंजर ने टीम गठित कर जंगल में फसे युवक को खोजने के लिए निकल पड़े वही खोजने वाले में ड्यूटी रेंजर मरकाम समेत कई फोरेस्ट गार्ड भी मौजूद रहे।।

