मुख्य समाचार
अधिकारीयों जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक आयोजित, एसपी के आदेश व एसडीओपी के मार्गदर्शन पर त्योहार के पूर्व बैठक का आयोजन पुलिस द्वारा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
अधिकारीयों जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक आयोजित,
एसपी के आदेश व एसडीओपी के मार्गदर्शन पर त्योहार के पूर्व बैठक का आयोजन पुलिस द्वारा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल jaijoharindiatv.com विजयराघवगढ़ मध्यप्रदेश मे लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक अधिकारी एक्शन मोड पर आई कटनी एसपी अभिजीत रंजन के आदेश व एसडीओपी केपी सिंह के मार्गदर्शन पर अगामी त्योहारों को लेकर विजयराघवगढ थाना परिसर में में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई ।
बैठक मे नायब तहसीलदार श्री वर्मा एसडीओपी केपी सिंह थाना प्रभारी रीतेश शर्मा व नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों से को आदर्श आचार संहिता के विषय पर रोशनी डाली तथा सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में विषेश रुप से होली पर्व कैसे मनाए तथा कानून का सहयोग कैसे करे इस पर रोशनी डाली गयी प्रमुख रूप से विवादित स्थानों में होलिका दहन न करने व नकली रंग गुलाल का उपयोग न करने व त्वचा को नुकसान पहुचाने वाले रंगो का उपयोग न करने की बात कही गई वही डीजे व साउंड सर्विस आदि का उपयोग बिना अनुमति के तथा दिए गये समय सिमा तक ही करे ।
थाना प्रभारी ने की अपील
विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने आयोजित बैठक मे कहा की किसी भी व्यक्ति पर जबर्दस्ती रंग गुलाल लगा कर विवादित न करे बच्चों की नादानियो पर बडे विवाद न करे त्योहार खुशियों का होता है इसमे विरोध और दुर्भावना का रंग न घोले। कानून व्यवस्था आप सभी के लिए है ऎसा कोई क्रत न हो की पुलिस को मजबूरन कार्यवाई करनी पडे।
थाना प्रभारी ने कहा की थाना छेत्र अंतर्गत अगर कही पर भी गलत गतिविधिया नजर आए या विवाद की स्थिति उत्पन्न हो तो पुलिस को सूचना देकर आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे हो सके तो छोटे मोटे विवादो को बातो से सुलह कर निपटाए। पुलिस की ओर से सभी छेत्र वासियों को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं आप सभी लोग मिल जुल्कर तेवहार मनाए और पुलिस का सहयोग करे।
नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा ने भी पुलिस को अस्वस्थ करते हुए कहा की हमारा नगर शांति की मिसाल है हम सब हिन्दू मुस्लिम मिलकर हमेशा त्योहार मनाते हैं जिसमे प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग मिलता है। आने वाले त्योहारों मे नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा कांटी मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चैहान जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चैहान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश गुप्ता विजयराघवगढ़ बीएमओ डाॅक्टर विनोद कुमार, अधिवक्ता नूर मोहम्मद सिद्दीकी अधिवक्ता मंजूलता बर्मन माधुरी मिश्रा माजिद खान आशीष रजक लाला सेन अनिल ताम्रकार व प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही ।
*शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302* की रिपोर्ट

