बरमकेला में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नव नियुक्त डिप्टी कलेक्टर महेंद्र कुमार सिदार एवं विश्व प्रसिद्ध धनुज जात्रा बरगढ़ के कंश महाराज ऋषिकेश भोई तथा कई आदिवासी कलाकार हुए शामिल
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
*बरमकेला में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नव नियुक्त डिप्टी कलेक्टर महेंद्र कुमार सिदार एवं विश्व प्रसिद्ध धनुज जात्रा बरगढ़ के कंश महाराज ऋषिकेश भोई तथा कई आदिवासी कलाकार हुए शामिल*।
सर्व आदिवासी समाज इकाई बरमकेला ने विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2023 में थीम “आत्मनिर्णय के लिये परिवर्तन के एजेंट के रूप में स्वदेशी युवा” रखा गया है। इसी के तहत कार्यक्रम में आदिवासी समाज के युवाओं पर ज्यादा फोकस किया गया। आदिवासी समाज में हो रहे अत्याचार शोषण को लेकर आदिवासी वेशभूषा पहनकर रैली के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किये। रैली मंगल भवन से होकर बस स्टैंड से होते हुए हास्टल पारा चौक से तथा इंदिरा चौक से लेकर सुभाष चौक तक फिर मंगल भवन में पहुंचकर समाप्त हुआ। आदिवासी समाज के लोग पूरे बरमकेला में ही छा गए जिसे देखकर बरमकेला वासी भौंचक हुए।

मंचीय कार्यक्रम आदिवासी समाज के महापुरुषों ,पुरखों को यादकर राज्य गीत अरपा पैरी के धार से शुभारम्भ किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य आदिवासी नृत्य,महिला कर्मचारियों द्वारा आदिवासी नृत्य, उराँव समाज द्वारा करमा नृत्य, हास्य कवि चूड़ामणि सिदार रायगढ़, लोक गायक बेनी प्रसाद उराँव रायगढ़और बरगढ़ से आये झुलफूल कला मंच घुड़का पार्टी, विश्व प्रसिद्ध धनुज जात्रा बरगढ़ के कलाकार कंश महाराज ऋषिकेश भोई एवं साथी द्वारा मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें आदिवासी लोक नृत्य घुड़का नाच आकर्षण का केंद्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति,रीति रिवाज, वेशभूषा, तीज त्यौहार के झलक देखा गया।
संविधान में निहित आदिवासी अधिकार के अनुछेदों को चर्चा किया गया।आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार, शोषण की निंदा की गई। समाज को जागरूक करने का निश्चय किया गया। ज़्यादातर देखा गया है कि चुनावी समय में आदिवासी समाज को गुमराह किया जाता है इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज ने प्रण लिया कि इस बार सही व्यक्ति का चुनाव करके अपना जनप्रतिनिधि बनाएंगे। आदिवासी समाज के द्वारा मुख्य अतिथि नव नियुक्त डिप्टी कलेक्टर को नंदन की पौधा देकर वन को संरक्षित करने का संदेश दिया।
आदिवासी समाज के प्रतिभावान बच्चे जो शिक्षा , खेलकुद, साहित्य आदि क्षेत्रों में अग्रणी जो अपने समाज का नाम रोशन किये हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्हों के साथ सम्मान किया गया। नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर श्री महेंद्र सिदार को आदिवासी युवा अपने बीच मे पाकर गदगद थे तथा उनसे शिक्षा में आगे बढ़ने की प्रेरणा लिए।बरमकेला में निवासरत आदिवासी 10000 की भारी संख्या में शामिल होकर आदिवासी एकता का परिचय दिये।

