मुख्य समाचार
तमनार आईटीआई कसडोल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी अभिव्यक्त चित्रकला के माध्यम से की प्रस्तुत
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
तमनार आईटीआई कसडोल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी अभिव्यक्त चित्रकला के माध्यम से की प्रस्तुत
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज jaijoharindiatv.com रायगढ़, 23 मार्च पर्यावरण मिशन odf Plus के बारे में ब्लॉक तमनार आईटीआई कसडोल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
आयोजन में लगभग 30 छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी अभिव्यक्त चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत की गई सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को दर्शाया गया आईटीआई के प्रिंसिपल जी द्वारा बच्चों को अपने संदेश में पर्यावरण की सुरक्षा और लोकहित पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी रायगढ़ जिले के पर्यावरण में ब्लॉक तमनार में पर्यावरण मिशन के बारे में आईटीआई के नस NSS सर ने पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के बारे में बताया गया युवा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण मिशन के बारे में बहुत अच्छी-अच्छी चित्र दर्शाया गया
आईटीआई कॉलेज वाले सर एवं छात्राओं से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने थोड़ा समय देकर हमें पर्यावरण मिशन के बारे में थोड़ा जानकारी दिया जो की नेहरू युवा केंद्र संगठन रायगढ़ युवा कार्यक्रम सेवक दिनेश कुमार”!।
विज्ञापन👇👇

