मुख्य समाचार
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 56 जोड़ी की विवाह धरमजयगढ/कापू महिला एवं बाल विकास के सयुक्त तत्वधान में कल कराई जाएगी संपन्न
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे साथ

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 56 जोड़ी की विवाह धरमजयगढ/कापू महिला एवं बाल विकास के सयुक्त तत्वधान में कल कराई जाएगी संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com रायगढ़/धरमजयगढ़:- जब हमने महिला एवम् बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम मित्तल से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि धरमजयगढ़ एवम् कापू महिला एवम् बाल विकास परियोजना के सयुक्त तत्वधान में कल दिनांक 07/03/2024 दिन गुरुवार को 56 जोड़ी की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सम्पन्न कराई जाएगी।।
प्रदेश सरकार की इस योजना में की उद्देश्य:-
गरीब परिवारों को कन्याओं के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाली फिजूलखर्ची को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाह को बढावा देना, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से मनोबल/आत्मसम्मान में वृद्वि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है।
योजनान्तर्गत सहायता:- गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनान्तर्गत कार्डधारी परिवार की युवती की उम्र 18 या 18 से अधिक आयु की कन्या मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की लाभ ले सकता है, जिसमे 50 हजार की सहयता राशि दी जाती है।
जो घरेलू सामान उसी 50 हजार के अंतर्गत ही खरीद कर कन्या को भेंट स्वरूप दी जाती है और कुछ राशि उसके सीधे बैंक खाते में डाला जाता है।।
योजना अन्तर्गत हितग्राहियेां का चिन्हांकन आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा किया जा कर पर्यवेक्षक के माध्यम से सत्यापन कर आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय मे प्रस्तुत किया जाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता है।

