गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने शंकर शाह और रघुनाथ शाह की विशाल रैली एवम् आम सभा कर बलिदान दिवस पर याद किया……
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल सबसे तेज न्यूज चैनल सबसे पहले खबर आप तक
गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने शंकर शाह और रघुनाथ शाह की विशाल रैली एवम् आम सभा कर बलिदान दिवस पर याद किया……
रायगढ़/लैलूंगा आज गोडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ रही और वही आदिवासी क्रांतिकारी शंकर शाह और रघुनाथ शाह की बलिदान दिवस को उन्हें याद कर उनके विचारों को अमल रखने की संकल्प लिया गया। वही क्षेत्र के कई गांव से जुड़े लोगों ने भी इन क्रांतिकारी राजाओं के बारे जाना और उनके विचारों पर अमल रखने की बात कही।

वही कार्यक्रम में मुख्य बतौर अतिथि रघुशिंह राठिया, विशिष्ट अतिथि गोविंद सिंह नेटी, शौकीलाल नेताम, फुलकुंवर जगत, हरिचंद्र राठिया (ठाकुर देव बैगा), जिला अध्यक्ष हरी गुप्ता, घुरव राम सिदार, भुनेश्वर सिदार, भरत साय पैकरा, छबीलो यादव, गणेश मरावी, शिव शंकर पैकरा(सर्व आदिवासी समाज युवा ब्लॉक अध्यक्ष) (गोडवाना किसान मोर्चा के अध्यक्ष कुशवाहा जी ) एवम् सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहे।।

