मुख्य समाचार
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर अंबेडकर भवन नगर परिषद ब्लॉक बनखेड़ी में हुई बैठक संपन्न
मध्यप्रदेश, नर्मदापुरम ,बनखेड़ी

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे तेज उभरते लोकप्रिय वेब पोर्टल
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर अंबेडकर भवन नगर परिषद ब्लॉक बनखेड़ी में हुई बैठक संपन्न
अर्जुन सरासर की लेख रिपोर्ट – नर्मदपुरम MP
जय जोहार इंडिया TV – मध्यप्रदेश, नर्मदापुरम, बनखेड़ी दिनांक 21 जुलाई 2024, पूरी विश्व में आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी जोरो से चल रही है, पूरे आदिवासी समाज एक होकर इस दिवस को धूमधाम से मनाते आ रहे है,।
यह निर्णय 1994 में लिया गया था तब से हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। ठीक उसी क्रम में आज मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिला अन्तर्गत ब्लॉक बनखेड़ी में आदिवासी समाज प्रमुखों द्वारा बैठक रखी गई,
जिसमे सभी आदिवासी समाज के समाज मुखिया लोग शामिल हुए है अपना विचार बैठक में रखे , अंत में सभी विचार विवश करने के बाद सर्व सहमति से विश्व आदिवासी दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाने की निर्णय लिया गया, जैसे की रैली के साथ आम सभा की भी प्रस्ताव पारित किया गया है।
बैठक में मुख्यत शामिल हुए – राजेश उईके (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी संभाग अध्यक्ष) अरविंद कुशरा गोंड (जिला अध्यक्ष) अर्जुन सारसर (जिला मीडिया प्रभारी) एवम् सैकड़ो आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।।

