मुख्य समाचार
किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है तपन सेठी जी का कुशल मार्गदर्शन…कोदो कुटकी की चावल बाजार में करा रहे उपलब्ध
देश विदेश के खबर के लिए बने हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज
किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है तपन सेठी जी का कुशल मार्गदर्शन…कोदो कुटकी की चावल बाजार में करा रहे उपलब्ध
संतोष बीसी जी की कलम से
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल अंबिकापुर के KVK मैदान में गुजां कृषि प्रभा ऐग्रोबिज का मिलेट उत्पाद कृषि विज्ञान केन्द्र अंबिकापुर के तत्वावधान में नवाचार मेला का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी एवं अंबिकापुर के वर्तमान विधायक के करकमलों से किसानों को संबोधित करते हुए मेला का शुभारंभ किया गया जहां पर रायगढ़ जिले के समाज सेवी संस्था जनमित्रम् कल्याण समिति के सहयोग से किसानों का कृषि प्रभा ऐग्रोबिज लि.टी.किसानो का समुह है जो घरघोडा क्षेत्र में किसानों के साथ मिलकर कार्य करती है कृषि प्रभा ऐग्रोबिज के द्वारा किसानों को नया पहचान देने के लिए मिलेट उत्पाद को बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है
जिसमें क्षेत्र वासियों और महिला समुह के द्वारा कोदो चावल, कोदो आटा, रागी आटा, रागी चावल तैयार कर श्री अन्न के नाम से बजार हाट में उपलब्ध कराया जा रहा है उसी कड़ी में आज दिनांक 11/03/2024 दिन सोमवार को अंबिकापुर में आयोजित मेला में श्री अन्न आकर्षण का केंद्र रहा जहां क्षेत्र वासियों के द्वारा जम कर खरीद कर मिलेट खेती को जाने का लालसा दिखाई है
वहीं किसानों को संबोधित करने के बाद श्री राम विचार नेताम जी ने सभी स्टाल में जा कर सभी FPO का हौसला बढ़ाया है जब श्री नेताम जी नाबार्ड द्वारा निर्धारित स्टाल कृषि प्रभा ऐग्रोबिज में पहुंचे तो मिलेट उत्पाद की तारीफ कर खुश रहें तथा साथ में रहें किसानों को मिलेट खेती करने हेतु बोलते रहे रायगढ़ जिले के नाबार्ड के DDM श्री तपन सेठी जी के मेहमान और किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके लिए रायगढ़ जिले के सभी किसानों की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं वहीं संस्था जनमित्रम् कल्याण समिति रायगढ़ की ओर से किसानों के उत्पाद को लेकर सहयोग हेतु संतोष कुमार बिशी जी और क्षेत्रीय कार्यकर्ता उमेन सिंह राठिया जी रहे जब हमारे पत्रकार बन्धुओं के द्वारा स्थांन सचिव श्री मनीष सिंह से फोन पर बात किया गया तो उन्होंने भी रायगढ़ DDM श्री तपन सेठी जी के कुशल मार्गदर्शन की तारीफ कर किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सब पहले माना और किसानों का हमेशा साथ देने को कहा।।

