मुख्य समाचार
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से डॉ. खान की प्रबल दावेदारी,
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

डेस्क चुनावी खबर- जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से डॉ. खान की प्रबल दावेदारी,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ नगर पंचायत के पूर्व में कराये गए विकास कार्य के सहारे जीत का पूरा भरोसा , -: कड़कड़ाती ठण्ड में चुनाव का पारा चढने लगा है , नगर पंचायत धरमजयगढ़ का सीट अनारक्षित घोषित होने के साथ ही दावेदारी को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है , भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर जगह जगह चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है ,

अभी तक भाजपा कांग्रेस के कई उम्मीदवारों के नाम चर्चित है लेकिन सबसे लोकप्रिय पूर्व पार्षद डॉ खुर्शीद खान सबसे प्रबल दावेदार बनकर उभरे है ,
कारण यह कि पुराने दिग्गजो में डॉ खान के अलावा अभी तक किसी की चर्चा नहीं है वहीँ जिन नये चेहरों के नाम आ रहे हैँ,
जबकि डॉ खान नगर में किसी परिचय का मोहताज नहीं है घर घर में अपने मधुर व्यवहार और मिलनसार छवि के कारण अपनी पहचान बनाने वाले डॉ खुर्शीद खान सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है , तथा पूर्व में स्वयं उनके और उनकी धर्म पत्नी पूर्व पार्षद डॉ अख्तरी खुर्शीद खान द्वारा विकास कार्य उनकी दावेदारी का मजबूत आधार है,
चाहे वह सामुदायिक भवन निर्माण एवम वाटर टैंक लगाने का काम हो, या वार्ड क्रमांक चार मे अपने पार्षद कार्य काल के दौरान कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्य भी कराए।
तथा समय समय पर सभी समाज को सम्मान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य खान दंपत्ति ने अपने कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के विकास को सर्वोपरि रख कर जन सेवा की है,
बताया जा रहा है कि अगर कांग्रेस से उनको टिकट देती है तो अपने विकास कार्यों और घर घर पहुँच होने के कारण डॉ खान की जीत में कोई संशय नहीं होना चाहिए,
वैसे भी डॉ खान की मिलनसरिता और व्यवहार उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसके दम पर वे आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं।

