मुख्य समाचार
मनीषा गोंड ने लैलूंगा विधायक पर लगाया निष्क्रियता का आरोप, क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप नही हो रहे जनहित कार्य
(की दा) छत्तीसगढ़, रायगढ़,लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
मनीषा गोंड ने लैलूंगा विधायक पर लगाया निष्क्रियता का आरोप, क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप नही हो रहे जनहित कार्य
जय जोहार इंडिया TV न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को एक वर्ष बीत चुके हैं ऐसे में सभी विधायकों के कार्यों की विवेचना अलग अलग स्तर पर हो रही है। पुर्व चुनाव में कांग्रेस के पाले से सत्ता हथियाने में कामयाब रही बीजेपी के सामने तो और भी कई चुनौतियां हैं जो पूर्ववर्ती सरकार के कामकाज के साथ नए घोषणाओं की भी जिम्मेदारी है।
इन्हीं सब मुद्दों पर जोगी कांग्रेस से लैलूंगा की पूर्व प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा गोंड जी ने लैलूंगा विधायिका श्रीमती विद्यावती पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिन भरोसे के साथ क्षेत्र की जनता ने उन्हें समर्थन देते हुए अपना प्रतिनिधि चुना वो अब तक सार्थक साबित होता नही दिखता। क्षेत्र में सड़कों की बदहाली छिपी नही है चाहे मुख्य मार्ग का हो अथवा गली मोहल्लों का किसी भी स्तर पर विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।
लैलूंगा की जनता छोटी छोटी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर सड़क पर उतर रही है जिस पर विधायक भी मौन साधे हुए हैं जो उनकी निष्क्रियता एवम जनता विरोधी चेहरे को दर्शाती है।
क्षेत्र में दर्जनों कंपनियां स्थापित हैं यदि विधायक महोदय चाहती उक्त कंपनी के सीएसआर मद से बड़े बड़े कार्य सहित रोजगार मुहैया कराया जा सकता है परंतु कंपनी के विपरीत रवैया को विधायक जी का मौन समर्थन प्राप्त होता प्रतीत होता है।
मनीषा गोंड जी ने प्रेस के माध्यम से लैलूंगा विधायिका जी पर आरोप लगाते हुए निवेदन भी किया है की जिस भरोसे के साथ जनता ने आपको अपना प्रतिनिधि बनाकर प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में भेजा है उसका निर्वहन करते हुए क्षेत्र के जनहितैषी कार्यों पर जोर देना चाहिए साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध के साथ क्षेत्र की महत्वपूर्ण मुद्दों को विधानसभा में मजबूती से उठाना चाहिए।

