मुख्य समाचार
अखिल भारतीय अघरिया समाज के केन्द्रीय बैठक संपन्न, केंद्रीय कार्यकारिणी रहे मौजूद…..
कीदा, छत्तीसगढ़, रायगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
अखिल भारतीय अघरिया समाज के केन्द्रीय बैठक संपन्न,
केंद्रीय कार्यकारिणी रहे मौजूद…..
जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़
रिपोर्टर संतोष कुमार बिशी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज डेस्क खबर- आज 12/04/25 शनिवार को अखिल भारतीय अघरिया समाज की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल जी की अध्यक्षता और कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में अघरिया सदन रायगढ़ में 10.30 से प्रारंभ हुई।
सर्वप्रथम श्रीमती ऊषा पटेल और अन्य पदाधिकारीगण द्वारा हमारे अघरिया समाज के ईष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना करके बैठक का शुभारंभ किया गया।
सचिव श्री भोजराम पटेल जी ने बैठक में उपस्थित लोगों के स्वागत उद्बोधन के लिए श्री बिहारीलाल पटेल महासचिव जी को आमंत्रित किया जिन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में आज के बैठक के एजेंडा की जानकारी दी। इसके बाद सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्प माला पुष्प गुच्छ से स्वागत क्षेत्रीय पदाधिकारियों का द्वारा किया गया। सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बैठक के प्रथम एजेंडा में रायपुर, भिलाई , सक्ती और घरघोड़ा के क्षेत्रीय कार्यकारिणी के गठन के लिए उस क्षेत्रों के पदाधिकारियों द्वारा आगामी एक महीने के भीतर करवाने की स्वीकृति दी गई। जिन जिन क्षेत्रों में इस वर्ष का वार्षिक सम्मेलन बाल सभा नहीं हुआ है उन्हें 15 जून के भीतर आयोजित करने का निवेदन किया गया। इसके बाद अखिल भारतीय अघरिया समाज के सिंघोड़ा में आयोजित महासभा में संविधान संशोधन को प्रकाशित कर प्रति उपलब्ध करने की बात कही गई।
सचिव श्री भोजराम पटेल जी ने हमारे अघरिया समाज के बहुप्रतीक्षित अघरिया धाम के निर्माण के बारे में चर्चा की।
आज के बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष *श्रीमती ऊषा पटेल* जी ने अपने उद्बोधन में अघरिया धाम पैता के बारे में जानकारी दी गई। आपने बताया कि पिछले दिनों राजस्थान से आए मकराना संगमरमर के ठेकेदारों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु 11 करोड़ 61 लाख के खर्च बताया गया। आपने उपस्थित पदाधिकारियों से मंदिर निर्माण हेतु सुझाव आमंत्रित किया। श्री राजेश नायक अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण ने सुझाव दिया कि मंदिर निर्माण में कम खर्च करके हर क्षेत्र में एक अघरिया स्कूल खोलकर समाज के लोगों को उच्च स्तर की गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया। रायगढ़ शहर के प्रतिनिधि ने केंद्र की एक ऑडिट समिति का गठन करने का सुझाव दिया जो सभी क्षेत्रों का ऑडिट करे।
सरायपाली आंचलिक सचिव अरुण नायक जी ने अघरिया धाम के पिछले दिनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण, दान राशि संकलन, दान दाताओं की सही सूची, निर्माण सामग्री खरीदी के बिल बाउचर की अनुपलब्धता, निर्माण कार्य में लगे लोगों का मास्टर रोल का संधारण नहीं करने इत्यादि विभिन्न कमियों पर ध्यान आकर्षित किया। आपने मंदिर निर्माण में पारदर्शिता की कमी के बारे में जानकारी दी।
श्री पुनीतराम नायक संयोजक अघरिया धाम निर्माण समन्वयक समिति ने बताया कि कल पैता में इंजीनियर लोगों की टीम आयेगी जो निर्माण कार्य का मूल्यांकन करेगी। आपने मंदिर निर्माण को पूर्व निर्धारित 11 करोड़ 61 लाख में करने पर जोर दिया।
श्री पुरुषोत्तम पटेल सदस्य समन्वय समिति और केंद्रीय विधि सलाहकार ने सुझाव दिया कि अघरिया धाम के पूर्व में हुए निर्माण की न्यायिक जांच करवाया जाए। आपने मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट निर्माण हेतु प्रारूप जारी किया। आपने मंदिर निर्माण में लगने वाले मार्बल की तीन क्वालिटी के बारे में बताया। जिससे मंदिर निर्माण की लागत कम की जा सकती है। आपने ट्रस्ट के सदस्यों के लिए वांछित योग्यता के बारे में जानकारी दी।
श्री भोजराम पटेल जी ने समाज की जांच समिति के जांच उपरांत उससे असंतुष्ट होने पर ही अंतिम विकल्प के रूप में न्यायिक जांच करने की बात कही। श्री फागुलाल पटेल जी ने कहा कि सामाजिक लोगों की समिति के जांच उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद ही न्यायिक जांच सोचा जाए। आपने पैता धाम के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सर्वप्रथम कार्यवाही करने की बात कही। श्री देवानंद पटेल जी ने भी उक्त बातों पर सहमति जताई। अध्यक्ष रायगढ़ नगर श्री रामवतार पटेल ने मंदिर निर्माण की लागत और उपयोगिता पर ध्यान देने को कहा। श्रीमती लता चौधरी ने कहा रायपुर में केंद्रीय कार्यकारिणी का भवन बनाने पर ध्यान देने को कहा। बसना क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री संतकुमार पटेल जी ने पैता धाम निर्माण की परिकल्पना से लेकर भूमि चयन, निर्माण राशि संकलन , निर्माण कार्य इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्री नरेश नायक ने कहा कि अघरिया समाज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, आपने समाज को संगठित होकर संघर्ष करने पर जोर दिया। आपने कहा कि अघरिया काम करे बिना देता नहीं। इसलिए हमें काम करके दिखाना है। श्री युधिष्ठिर नायक ने कहा पैता धाम का निर्माण हो। मंदिर के पिछले निर्माण की निष्पक्ष जांच हो और उस हिसाब से जवाबदार लोगों पर कार्यवाही हो। उक्त चर्चा के बाद दोपहर के भोजन के लिए अवकाश की घोषणा की गई।
भोजन उपरांत केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी ने पिछले साल का आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया। साथ ही सर्वसम्मति से उक्त आय व्यय के प्रस्ताव को पारित किया गया। साथ ही अघरिया धाम के आय व्यय की जानकारी देकर प्रस्ताव पास किया गया। आपने अघरिया सदन रायगढ़ के भी हिसाब किताब प्रस्तुत कर उसे पारित किया गया। आपने अघरिया सदन के किराए में साफ सफाई और बिजली बिल को जोड़कर इकट्ठा नया बढ़ा हुआ किराया प्रस्तावित किया साथ ही उक्त किराए में समाज के लोगों को 10% छूट प्रदाय करना प्रस्तावित किया। आपने सभी क्षेत्रों को तीन भागों में विभाजित कर उन क्षेत्रों को एक जगह उपस्थित होकर सबका एक साथ उनके आय व्यय का ऑडिट कराने की बात कही। आपने भंवरपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हुए व्यय 3 लाख के करीब खर्च को पास करने हेतु प्रस्तावित किया। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमशिला नायक जी ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति के बिना विश्व अधूरा है कहते हुए आज सबको महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। आपने अघरिया धाम के कार्य को सराहनीय बताया। आपने मंदिर को सबको मिल जुलकर पूरा करने की बात कही।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री द्वारिका पटेल जी ने समाज के संविधान के तहत सबको नियमों का पालन करने की बात कही। आपने अघरिया धाम के पिछले निर्माण कार्य के बारे में, दान राशि संकलन इत्यादि के बारे मे जानकारी दी। आपने सबको मिल जुल कर समाज के विकास हेतु आगे बढ़कर कार्य करने की बात कही।
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो आशा और विश्वास से आपने मुझे अध्यक्ष बनाया है मैं आपके उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। आप सबके सहयोग से ही हम समाज को संवार सकेंगे। आपने विभिन्न क्षेत्रों में वार्षिक सम्मेलन में नारी शक्ति की अपार उपस्थिति पर हर्ष जताया। आपने अघरिया धाम के श्रीकृष्ण मंदिर के निर्माण के बारे में भी चर्चा की। आपने अघरिया धाम में जिन लोगों ने भूमि दान की है जो भूमिहीन हो गए हैं उनको मंदिर निर्माण के बाद किसी भी रूप में सहायता देने का वचन दिया। आपने नया रायपुर में अघरिया समाज के भवन हेतु 5 एकड़ तक की जमीन प्राप्ति के लिए सरकार के पास आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही। आपने हर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्षों से अपील किया कि अपने क्षेत्र में जमीन तलाशें जहां स्कूल सार्वजनिक भवन बनाया जा सके। उसकी उपलब्धता के लिए मेरी जब भी जरूरत होगी मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगी। आपने अघरिया सदन रायगढ़ के भवन संचालन हेतु एक कमेटी बनाए जाने की बात बताई। आपने छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सामाजिक संगठनों के बीच समन्वय हेतु एक समिति बनाने की घोषणा की। आपने अघरिया बंधु पत्रिका के पुनः प्रकाशन हेतु भी संकल्प लिया। आपने समाज के लोगों में मन भिन्नता न होने देने का निवेदन किया। आपने समाज के लोगों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। आपने समस्त पदाधिकारियों से अपील किया कि सब मिलजुलकर कार्य करें और समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएं।
श्रीमती ऊषा पटेल जी द्वारा अखिल भारतीय अघरिया समाजl केंद्रीय समिति के समस्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
अंत में आभार प्रदर्शन श्री उमाशंकर पटेल केंद्रीय मार्गदर्शक ने कवितामय शैली में किया। साथ ही आपने अध्यक्ष महोदया से निवेदन किया कि आदरणीय सांसद महोदया श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी से मिलकर नई दिल्ली में अघरिया समाज हेतु भूमि आबंटन करवाने हेतु पहल करें ।
नई केंद्रीय समिति में सम्मिलित होने वाले पदाधिकारीगण हैं।
*अध्यक्ष* श्रीमती ऊषा पटेल, *वरिष्ठ उपाध्यक्ष* श्री द्वारिका पटेल और श्रीमती प्रेमशिला नायक, *कोषाध्यक्ष* श्री दिनेश चौधरी, *महिला संयोजिका* श्रीमती तारेश्वरी नायक, *युवा संयोजक* श्री विजय विकी पटेल, *महासचिव* श्री कामता पटेल, श्री तेजराम नायक और श्री बिहारीलाल पटेल, *सचिव* श्री भोजराम पटेल, *सह सचिव* श्री घनश्याम सिंह पटेल और श्री लोकनाथ पटेल , *संयुक्त सचिव* सर्वश्री भुवन पटेल ,चंद्रहास नायक और त्रिलोकी नाथ पटेल,*उपाध्यक्ष* गण सर्वश्री सेतराम पटेल, प्रमोद कुमार पटेल, कृष्णकुमार पटेल, राजेंद्र चौधरी , कार्तिकराम पटेल, पुनीतराम नायक, शिवकुमार पटेल, ओमप्रकाश चौधरी, श्रीमती नीता नायक, कैलाश नायक, निराकार पटेल, राजेश पटेल, हितेश पटेल, श्रीमती कमला पटेल, फागुलाल पटेल, अमित पटेल और दिगम्बर प्रसाद पटेल, *अंचल प्रभारी* रायगढ़ श्री अरविंद पटेल और श्री लक्ष्मण पटेल , धर्मजयगढ़ श्री टीकाराम पटेल, तमनार श्री तेजराम पटेल, सारंगढ़ श्री हरिशंकर पटेल, सरायपाली श्रीमती अरूपा नायक, महासमुंद श्री शंकरलाल कौशिक, पिथोरा श्री विष्णुचरण पटेल, रायपुर श्री छबिलाल पटेल, बिलासपुर श्री मुरलीधर पटेल, जांजगीर श्री रेशमलाल पटेल ।
*संगठन सचिव* गण सर्वश्री चतुर्भुज पटेल, मोहन पटेल, मदन पटेल, श्रीमती लता चौधरी, अविनाश पटेल, नारायण पटेल, दुर्गाचरण नायक, राजू पटेल, पदमन पटेल, जवाहर चौधरी, विजय चौधरी, मनोहर पटेल, श्रीमती टुकेश्वरी पटेल, हेमलाल पटेल और मनभजन पटेल
*केंद्रीय प्रवक्ता* सर्वश्री अजीत पटेल, जितेंद्र कश्यप, मनोहर पटेल और गजपति नायक *सांस्कृतिक सचिव* श्री नरेंद्र कुमार पटेल, *सांस्कृतिक सह सचिव* श्री दुर्गाशंकर नायक, *क्रीड़ा सचिव* श्री रमेश पटेल, *चिकित्सा सचिव* डॉ प्रकाश पटेल और डॉ छबिलाल पटेल *कृषि सचिव* श्री राकेश पटेल, *कृषि सह सचिव* श्री छबिलाल नायक और श्री खेमराज पटेल *पर्यावरण सचिव* श्री गोपाल पटेल, *पर्यावरण सह सचिव* श्री भोलाशंकर पटेल *शिक्षा सचिव* श्री नारायण चौधरी, *शिक्षा सह सचिव* श्री वीरेंद्र नर्मदा, *संगठन प्रभारी* श्री पुरुषोत्तम पटेल , *विधि सलाहकार* श्री हरेकृष्ण नायक, श्री पुरुषोत्तम पटेल, श्री हरिशंकर पटेल और श्री आर के चौधरी *प्रचार सचिव* श्री कौतुक पटेल, श्री पुर्नेश पटेल और डमरू पटेल *मीडिया प्रभारी* सर्वश्री विजय पटेल डभरा, रामकुमार पटेल , दुलेंद्र कुमार पटेल, कुबेर नायक *सोशल मीडिया प्रभारी* सर्वश्री शशांक नायक और श्री राम कुमार नायक **महिला सह संयोजिका* में शामिल हैं, रूपा पटेल,मेघा नायक, विमला पटेल, पद्मिनी चौधरी , शकुंतला पटेल, सरस्वती पटेल, नूरी कौशिल, शशिकला पटेल, सुशीला चौधरी, पुष्पलता पटेल , रुक्मिणी पटेल, यादमति नायक, सीता पटेल और गंगा पटेल। *युवा सह संयोजक* पवन पटेल खीरनारायण नायक,
युधिष्ठिर नायक, ऋषभ पटेल,मनोज नायक, जीवन पटेल, खेमेंद्र नायक, नीलकंठ पटेल, खीरसागर पटेल, सोमनाथ पटेल, संदीप पटेल, लक्ष्मेंद्र पटेल
*आंचलिक सचिव* सर्वश्री चैतन्य चौधरी रायगढ़, श्यामकुमार पटेल धर्मजयगढ़, क्षमानिधि पटेल तमनार, रामचरण पटेल सारंगढ़, संतलाल पटेल सरायपाली, नलकुमार पटेल महासमुंद,सुरेश पटेल पिथोरा, भुनेश्वर नायक रायपुर, अरुण चौधरी बिलासपुर और महेंद्र पाल सिंह भारद्वाज जांजगीर
*आंचलिक प्रवक्ता* गण सर्वश्री नरेश कुमार नायक रायगढ़, मुरलीधर पटेल धर्मजयगढ़, सफेद पटेल तमनार, मनोज नायक सारंगढ़, नित्यानंद सरायपाली , रूपलाल महासमुंद, संतोष पटेल पिथोरा, अजय कुमार नायक रायपुर गिरजाशंकर चौधरी बिलासपुर, शंकरलाल गौतम जांजगीर। इसी प्रकार *आंचलिक संगठन सचिव* गण सर्वश्री राजकुमार पटेल रायगढ़, पदमन पटेल धर्मजयगढ़, ईश्वर प्रसाद नायक तमनार, रमेश नायक सरायपाली, हेमराज पटेल पिथोरा, हीरालाल पटेल महासमुंद, दिनेश पटेल रायपुर,परमेश्वर पटेल बिलासपुर, राममोहन प्रताप सिंह गौतम जांजगीर है।
*आंचलिक महिला संयोजिका* में शामिल हैं हेमकुमारी पटेल रायगढ़, टिम्सी पटेल धर्मजयगढ़,वृंदा पटेल तमनार, समिता नायक सारंगढ़, अनिता चौधरी सरायपाली लोकेश्वरी चौधरी महासमुंद, रजनी मंजू पटेल पिथोरा, सरिता पटेल रायपुर, गीता चौधरी बिलासपुर और अंजनी कश्यप जांजगीर हैं।
*आंचलिक युवा संयोजक* सुनील पटेल रायगढ़, कुमार पटेल धर्मजयगढ़, वेणुधर पटेल तमनार, अमृत पटेल सारंगढ़, अमित पटेल सरायपाली, नरेंद्र कश्यप पिथोरा, जितेंद्र पटेल महासमुंद, आशीष नायक रायपुर,लक्ष्मेंद्र पटेल बिलासपुर और आलोक पटेल जांजगीर हैं।
*छ ग ओडिशा अन्य प्रदेश समन्वय समिति* में सर्वश्री बालक राम पटेल, रंजन पटेल, छतरसिंह नायक, चितरंजय पटेल नरेश पटेल और गोपलाल पटेल शामिल हैं।
अघरिया बंधु संपादक मंडल में श्री देवानंद पटेल हैं।
*विशेष आमंत्रित सदस्य*
श्री ओ पी चौधरी, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, श्री उमेश पटेल, श्री किशोरचंद्र पटेल, श्री पंकज पटेल, डॉ जवाहर नायक, श्री त्रिलोचन पटेल और श्री प्रकाश नायक शामिल हैं।।
इसी प्रकार श्री उमाशंकर पटेल वरिष्ठ मार्गदर्शक रहेंगे। बैठक में उक्त पदाधिकारियों में से अधिकतर पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।।
बैठक में उक्त लोगों के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय अध्यक्ष गण, सभी क्षेत्रों के केंद्रीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक का कुशल संचालन श्री भोजराम पटेल केंद्रीय सचिव ने किया

