मुख्य समाचार
फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा शा.पूर्व मा.शाला पाराघाटी में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा शा.पूर्व मा.शाला पाराघाटी में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन
शशि सिदार की लेख
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़/धरमजयगढ़ :- रायगढ़ जिले के विकासखंड धर्मजयगढ़ के शा.पूर्व मा.शाला पाराघाटी में फ्यूशन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दिनांक 11/01/25 को सी एस आर एक्टिविटी के तहत स्कूल के छात्रों को स्टेशनरी समान का निशुल्क वितरण किया गया,इस आयोजन को लेकर वहां उपस्थित अभ्यर्थियों,शिक्षकों ने खूब सराहना की। आशीष कुमार पांडे आर.एम.,रंजीत सर डी.एम.,संदीप कशवाहा ए.एम.,तरुण साहू बी.एम.,संजय पटेल उप शाखा प्रबंधक व एडमिन अमित द्विवेदी कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सामग्री वितरण का उद्देश्य छात्रों को आवश्यक स्टेशनरी उपलब्ध कराना है,प्रत्येक कीट में एक बेग है इसमें नोटबुक,पेंशिल, इरेकर एवं अन्य आवश्यक समान है।
फ्यूशन न केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित रहता है बल्कि अपने विभिन्न सामाजिक जिम्मेदारियां सी एस आर गतिविधियों के माध्यम से समाज में योगदान देता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अगस्तिना भगत,प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के तुलेश्वर प्रधान व संकुल प्रभारी अनिल कुमार,संगीता,विमला सिदार,सावित्री कुजूर प्रांगण में उपस्थित थे।।

