
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटूकछार निवासी युवक का धारदार हथियार से गला रेतने का एक मामला कल सामने आया है वहीं घटना के बाद घायल युवक को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है.घटना के संबंध में घायल युवक समीर टोप्पो पिता धरम साय टोप्पो ने बताया कि आज सोमवार की शाम जब वह अपने घर जा रहा था तभी रूपलाल किंडो नामक युवक अपने साथियों के साथ रास्ते में मिला और मारपीट करते हुए तब्बल जैसे एक धारदार हथियार से उसके गले पर हमला कर दिया. घायल युवक ने बताया कि उसके द्वारा सरसो की खेती की गई है जिसके कारण कुछ लोग उससे जलन की भावना रखते है और शायद इसी वजह से उसके साथ यह घटना घटी है।।

