मुख्य समाचार
जंगली हाथी के हमले से युवक की मौत, पुलिस और वन विभाग आगे की कार्यवाही में जुटी
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
जंगली हाथी के हमले से युवक की मौत, पुलिस और वन विभाग आगे की कार्यवाही में जुटी
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बकारुमा रेंज में हाथी का हमला
शिव राठिया अपने साथियों के साथ सोहनपुर निवासी भारतमाला मार्ग निर्माण में कार्य करने गया था।
कार्य कर घर जाते समय सिसरिंगा में लालमाटी के पास अचानक हाथी से हो गया आमना-सामना

भागने के दौरान शिव कुमार को हाथी ने लिया अपने चपेट में जहां वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा घायल शिव राठिया को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

