मुख्य समाचार
धूमधाम के साथ मनाया गया शहीद वीर नारायण प्राथ./माध्य. विद्यालय छाल में वार्षिक उत्सव
छत्तीसगढ़

जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
धूमधाम के साथ मनाया गया शहीद वीर नारायण प्राथ./माध्य. विद्यालय छाल में वार्षिक उत्सव
छात्रों ने पेश की मनमोहक प्रस्तुति
जय जोहार इंडिया TV/विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण प्राथ./माध्य. विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया l कार्यक्रम में संस्था के अध्ययनरत छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दिया l

छात्रों की प्रस्तुति को देखकर
दर्शक झूमने पर विवश हो गए और सभी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया l
कार्यक्रम के अतिथि नीलांबर राठिया, श्रीमती मालती राठिया , संतराम खूंटे, श्रीमती मीराबाई खूंटे, श्याम दास महंत, देवमणि सिंह की उपस्थिति में विद्यालय के संरक्षक राजेश कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन पर प्रधान पाठक कु. प्रतिमा बेहरा एवं शिक्षक अगर मोती राठिया, संजू राठिया , भारती राठिया , सरस्वती निषाद, सरस्वती राठिया, ममता महंत, आस्था महंत नीलापी राठिया , दीपा यादव , सुभद्रा निषाद के सहयोग से संपन्न हुआ l विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम जिसमें छत्तीसगढ़ी डांस, ओड़िशा डांस, क्लासिकल डांस, संबलपुरी डांस, पंजाबी डांस तथा विभिन्न प्रकार के रीमिक्स डांस की प्रस्तुति दी गई l

