जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
करें योग रहें निरोग मूल मंत्र के साथ जोबी एवं खम्हार में निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जय जोहार इंडिया TV/रायगढ़/ संचालनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ डॉ. सी.एस. गौरहा के कुशल मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) बर्रा के द्वारा ग्राम जोबी के बालक आश्रम प्रांगण में डॉ एम. महापात्र के नेतृत्व में पांच दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 27/01/2025 से 31/01/2025 तक किया गया
जिसमें शिविर के प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षिका कु प्रियंका राठिया द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसन, प्राणायाम का अभ्यास कराया गया एवं योग के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई l
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) बर्रा के प्रभारी डॉ. एम. महापात्र ने बताया कि यदि हम नियमित योगाभ्यास करें तो मधुमेह, अस्थमा, वातव्याधि, डिप्रेशन, हृदय रोग, फेफड़े संबंधी रोग, पेट संबंधी रोग एवं गुर्दे संबंधी कई सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं व हमें अस्पताल जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी l इस शिविर में 353 हितग्राहियों ने लाभ लिया l
आगे उन्होंने बताया कि 01 फरवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक बालिका आश्रम प्रांगण खम्हार में भी पांच दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है और उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने अपील की व पाम्पलेट वितरण कर क्षेत्र के लोगों को शिविर का लाभ लेने जागरूक किया l
शिविर में काढ़ा व अंकुरित अनाजों का भी वितरण किया गया उक्त शिविर में जी.बी. सिंह राठिया अधीक्षक बालक आश्रम जोबी, फूलदास महंत फार्मासिस्ट, गोरेलाल कंवर पी.टी.एस. का योगदान सराहनीय रहा l