मुख्य समाचार
जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 मे कांग्रेस की ओर से प्रबल दावेदारी बोधराम गुप्ता की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी में डर का माहौल समाज और परिवार में रखते हैं अनुठा पहचान
की दा, छत्तीसगढ़ रायगढ़, धरमजयगढ़, घरघोड़ा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 मे कांग्रेस की ओर से प्रबल दावेदारी बोधराम गुप्ता की
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी में डर का माहौल
समाज और परिवार में रखते हैं अनुठा पहचान
बोधराम गुप्ता के नामांकन पत्र दाखिल से विरोधीयों के समिकरण में हो सकता है खेला
जिला रायगढ़ तहसील घरघोडा
रिपोर्टर संतोष कुमार बिशी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज राजनीति के क्षेत्र में आम जनता और परिवार के कुशल नेतृत्व एवं प्यार के धनी जो स्वर्ग श्री गौरीशंकर गुप्ता जी के पुत्र हैं जो अपने गांव क्षेत्र में किसानों एवं दिन दुखीयो के सहयोग के लिए हमेशा लोगों के सहयोग हेतू तैयार रहते हैं आज जन सेवा हेतु अपने क्षेत्र में जनपद पंचायत सदस्य हेतु नामांकन दर्ज किया है जो पुरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

यहां पर यह बताना लाजिमी होगा की बोधराम गुप्ता जी कांग्रेस पार्टी के कर्मठ एवं निष्ठावान प्रत्याशी हैं जो हमेशा जन सेवा के लिए आम जनता के बीच जनता के बीच रहते हैं और हमेशा ही निस्वार्थ जन सेवा करते हैं जिससे पूरे क्षेत्र और कांग्रेस पार्टी को गर्व है तथा पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है देखने वाली बात होगी कि क्या आम जनता आने वाले दिनों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि को अपने सेवा का मौका देती है या फिर मोदी जी का जुमला साबित सही होता है।
किया कहते हैं वर्तमान प्रत्याशी बोधराम गुप्ता
अगर आम जनता मुझे जनसेवा का मौका देती है तो हर गांव में सरकार द्वारा निर्धारित सभी योजनाओं का सभी को लाभ मिलेगा जो निस्वार्थ होगा जिससे निश्चित ही जनता को लाभ मिलेगा, चाहे वह इंदिरा आवास हो रोड हो या फिर किसी गरीब दुखी का या आम जनता हो हमारे क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जन सेवा किया जाएगा।।

