थाना प्रभारी ने जन चौपाल लगाकर गांव के लोगों को किया जागरूक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

थाना धरम जयगढ़ के ग्राम मुडाटिकरा में गांव के लोगों के साथ जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया साथ ही उन्हें कई प्रकार की समझाईश दी गई। थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर कहा गया की ज़ब भी आप सुनसान घर में रहते हैं तब किसी प्रकार के अत्यधिक मात्रा में रूपए पैसे ना रखकर बैंक में रखें। और गांव में फेरी करने आने वालों पर ध्यान रखें उन्हें गांव में ज्यादा प्रवेश करने ना दे उनके ऊपर निगाह रखें।
गांव में सोना चांदी चमकाने के नाम पर यदि कोई व्यक्ति गांव में आता है तो थाना में सूचित करें एवं साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक कॉल या ग्रुप में चैट ना करें। ग्रुप में भेजी हुई लिंक को एक्सेप्ट ना करें अनजान लिंक, शेयर मार्केटिंग, इंस्टाग्राम, फेसबुक में अनजान लोगों के संपर्क में आने से बचे l सावधानी ही बचाव का सही रास्ता है।

