मुख्य समाचार
प्राथमिक शाला मरईपारा में हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
प्राथमिक शाला मरईपारा में हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़/लैलूंगा:– शासकीय प्राथमिक शाला मरईपारा में नया शिक्षा सत्र 2024–25 का प्रथम दिवस 26 जून को शाला प्रवेशोत्सव शाला विकास समिति सदस्यों के साथ सभी बच्चों को तिलक चंदन लगाकर मनाया गया तथा नवप्रवेशी बच्चों दाखिला दिया गया।
सत्र का प्रथम दिवस कक्षा पांचवी से उत्तीर्ण बच्चों के पालकों द्वारा सामूहिक रूप से न्यौता भोज में केला, मिक्चर व गुलाब जामुन परोसा गया। प्रवेशोत्सव के अवसर पर सत्र 2023–24 कक्षावार उच्च अंको से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को कॉपी पेंसिल व वर्ष में सर्वाधिक उपस्थित छात्र को डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्रीमती चम्पा देवी सिदार द्वारा स्कूल में विगत वर्षों में गुणवत्ता सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास व गतिविधि के बारे में बताते हुए शासकीय योजना का लाभ लेने शासकीय शालाओं में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने की अपील किया गया।
तथा समिति सदस्य व पालकों से शैक्षिक गतिविधि में सहयोग व बच्चों के नियमित उपस्थिति हेतु प्रयास के लिए निवेदन किया गया।।

