मुख्य समाचार
डीडीसी प्रत्याशी महेन्द्र सिदार के लिए समाज प्रमुखों ने सम्हाली कमान
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
डीडीसी प्रत्याशी महेन्द्र सिदार के लिए समाज प्रमुखों ने सम्हाली कमान
रायगढ़/धरमजयगढ़
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15, धरमजयगढ़ 1 (छाल क्षेत्र) के आदिवासी जन नेता महेन्द्र कुमार सिदार ने डीडीसी पद के लिए नामांकन दाखिल किया है, चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप मिला है,
जो कि क्षेत्र में लोकप्रियता चेहरा बना हुआ है, महेन्द्र कुमार सिदार के लिए कई समाज प्रमुखों द्वारा चुनाव के कमान सम्हाल लिए है, और उसके लिए जनताओ से अपील की जा रही है कि सड़क पानी बिजली जिससे मुद्दों को आवाज उठाने वाला जननेता , बढ़ते हाथी की समस्या,किसान के हित में लड़ने वाला महेन्द्र सिदार को दो पत्ती छाप में मुहर लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है।

