मुख्य समाचार

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का द्वितीय चरण: मतदान के लिए दिखा लोगों में अभूतपूर्व उत्साह

छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का द्वितीय चरण: मतदान के लिए दिखा लोगों में अभूतपूर्व उत्साह

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान

जय जोहार इंडिया TV/रायगढ/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत आज विकासखंड खरसिया एवं धरमजयगढ़ में द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया विभिन्न मतदान केंद्रों के माध्यम से हुई। जिसका कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय भी उपस्थित रहे ।

   कलेक्टर  गोयल ने विकासखण्ड खरसिया के ग्राम लोढ़ाझर, रक्शापाली, बड़े देवगांव, खम्हार, जोबी, बर्रा एवं कुर्रू के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आज 20 फरवरी को द्वितीय चरण का मतदान सुबह 07 बजे शुरू हुआ। जिसमें रायगढ़ जिले के खरसिया और धरमजयगढ़ ब्लॉक के गांवों में मतदान हुए। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली। युवाओं के साथ वृद्ध मतदाता भी परिवार जनों के साथ वोट डालने पहुंचे। सुबह 09 बजे की स्थिति में खरसिया में 9.9 प्रतिशत और धरमजयगढ़ में 4.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह सुबह 11 बजे की स्थिति में धरमजयगढ़ में 16.16 एवं खरसिया 29.36 प्रतिशत था। इसी तरह दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में धरमजयगढ़ में 55.07 एवं खरसिया में 49.54 प्रतिशत था।

खरसिया एवं धरमजयगढ़ के 199 ग्राम पंचायतों के 469 मतदान केन्द्रों के माध्यम से हुआ मतदान

खरसिया एवं धरमजगढ़ के कुल 199 ग्राम पंचायतों के लिए 469 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कुल 2 लाख 49 हजार 253 मतदाता है, जिसमें 01 लाख 21 हजार 794 पुरूष मतदाता, 01 लाख 27 हजार 455 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग शामिल है। जिसमें खरसिया ब्लॉक के 81 ग्राम पंचायतों के लिए 183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 1 लाख 2 हजार 558 मतदाता है, जिसमें 50 हजार 368 पुरुष मतदाता एवं 52 हजार 189 महिला तथा 01 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। इसी प्रकार धरमजयगढ़ विकासखंड के 118 ग्राम पंचायतों के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 1 लाख 46 हजार 695 मतदाता है, जिसमें 71 हजार 426 पुरुष मतदाता एवं 75 हजार 266 महिला मतदाता तथा 3 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।

तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत तृतीय और अंतिम चरण में 23 फरवरी को लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में मतदान संपन्न होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!