मुख्य समाचार
शंभु चौहान के गृह निवास में कल महाशिवरात्रि के दिन पूजा पाठ संपन्न पश्चात केसी म्यूजिकल एवं शिवानी वैष्णव की विशेष कार्यक्रम आयोजित
कीदा, छत्तीसगढ़,रायगढ़,धरमजयगढ़, छाल

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शंभु चौहान के गृह निवास में कल महाशिवरात्रि के दिन पूजा पाठ संपन्न पश्चात केसी म्यूजिकल एवं शिवानी वैष्णव की विशेष कार्यक्रम आयोजित
रायगढ़/धरमजयगढ़
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला के धरजयगढ़ क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता शंभु चौहान ग्राम बरबसपुर के निवासी है, चौहान जी हमेशा से भगवान के भक्ति में नजर आते है।
कल महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव माता पार्वती पूजा पाठ संपन्न पश्चात केसी म्यूजिकल एवं शिवानी वैष्णव की विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई है। श्री चौहान ने देश वासियों को महाशिवरात्रि के बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। और साथ ही क्षेत्र वासियों की आमंत्रण किए है । क्षेत्र में उनके चहेते हजारों की संख्या में कल शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
महाशिवरात्रि
भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा प्रकट करने का एक विशेष अवसर माना जाता है. एक पौराणिक कथा के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर पहली बार भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग में प्रकट हुए थे और इसे महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।

