मुख्य समाचार
Translate into english and summrise जेएसपीएस मेमोरियल स्कूल घरघोड़ा में हर्षौल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
Translate into english and summrise
जेएसपीएस मेमोरियल स्कूल घरघोड़ा में हर्षौल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
संतोष बीसी की लेख
जय जोहार इंडिया TV न्यूज घरघोड़ा, 8/मार्च /2025– अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, जेएसपीएस मेमोरियल स्कूल, घरघोड़ा के छात्राओं ने घरघोड़ा पंचायत की कार्यरत महिलाओं से मुलाकात की और उनके कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना की।
कक्षा 8 एवं 9 की
छात्राओं ने इन महिलाओं के साथ एक अर्थपूर्ण चर्चा की, जिसमें उन्होंने इनके काम, परिवार और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करने में आने वाली चुनौतियों को समझा। इसके बाद छात्राओं ने महिलाओं को मास्क, हैंड सैनिटाइज़र, बिस्कुट और जूस का वितरण किया।
माननीय प्रिंसिपल सर श्री श्रीकांत शुक्ला जी ने महिलाओं की दृढ़ता की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में अपने परिवार को सशक्त बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
कोऑर्डिनेटर श्रीमती इति शर्मा जी ने इन कामकाजी महिलाओं से कचरे का वर्गीकरण करना और रिसाइक्लिंग प्रक्रिया के बारे जानने की कोशिश की । वहीं डायरेक्टर एकेडमिक्स श्री नीरज पोद्दार जी ने भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर महिलाओं से बात की और जाना कि कैसे कांच के टूटे बोतल उनके काम में व्यवधान डालते है?
कभी कभी तो कांच इन्हें चोटिल तक कर देता है। महिलाओं ने आगे बात करते हुए सामाजिक भेदभाव पर भी काफी मार्मिक बातें बताई और अपना दुख साझा किया।
इस पहल का उद्देश्य घरघोड़ा पंचायत की कार्यरत महिलाओं के अमूल्य योगदान को पहचानना और छात्राओं को अपने जीवन में इन महिलाओं का सम्मान और सराहना करने के लिए प्रेरित करना था।
स्कूल ने समाज को स्वच्छ रखने और साफ सुथरा बनाए रखने के लिए इन सभी महिलाओं की जमकर तारीफ की और इन महिलाओं ने भी इन बच्चों की इस पहल का स्वागत किया और धन्यवाद दिया कि अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने यहां आकर अपना समय व्यतीत किया।जब इस पहल के संबंध में हमारे संवाददाता ने स्कूल प्रबंधन के मनीष सिंह से बात किया तो उन्होंने इसका श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल शुक्ला जी देते हुए कहा की हम स्कूल के बच्चों को स्वच्छता की ओर प्रेरित करना एवं उसके प्रति कार्य करने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है जो वास्तव में हमारे स्कूल के प्रिंसिपल एवं सभी स्टाफ बच्चे बधाई के के पात्र हैं।

