मुख्य समाचार
SDM एवं थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों के साथ किया शांति समिति की बैठक
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
SDM एवं थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों के साथ किया शांति समिति की बैठक
जय जोहार इंडिया TV न्यूज धरमजयगढ़ थाना में आज क्षेत्र के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है, बैठक में होली और जुम्मा को लेकर बैठक की गई है। बैठक धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम और थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर द्वारा ली गई है।
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें साफ कहा गया की होली के दिन शराब का सेवन ना करें, किसी को जबरदस्ती रंग ना लगये, लड़ाई झगड़ा ना करें, तेज आवाज में बाइक ना चलाये और भी कई प्रकार की समझाईश दी गई।

