मुख्य समाचार
ग्राम पंचायत नवागांव में लगातार दो बार उर्मिला भानु यादव न उप सरपंच बनी समर्थकों में खुशी की लहर
की दा, छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, नवागांव ग्राम पंचायत

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
ग्राम पंचायत नवागांव में लगातार दो बार उर्मिला भानु यादव न उप सरपंच बनी समर्थकों में खुशी की लहर
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ जनपत पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव में उर्मिला भानु यादव ने फिर से उप सरपंच बनी है, जो पंचायत में समर्थकों द्वारा उनको बधाई शुभकामनाएं दे रहे है।
उप सरपंच उर्मिला ने मीडिया से कहा – ग्राम पंचायत नवागांव के सभी वरिष्ठ स्यान सज्जन एवं पंच गण को बहुत बहुत धन्यवाद आभार जो मुझे सहयोग करने के लिए। मैं आगामी दिनों पंचायत के विकास के लिए कार्य करेंगे,जिसमें सबकी आशीर्वाद सहयोग मिलती रहे।।

