मुख्य समाचार
लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जतरा से जगेश्वर भुईहर को उपसरपंच निर्विरोध चुने
कीदा, छत्तीसगढ़, रायगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जतरा से जगेश्वर भुईहर को उपसरपंच निर्विरोध चुने
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहार इंडिया टी.वी.रायगढ़ लैलूंगा : लैलूंगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जतरा से जगेश्वर भूईहर को निर्विरोध चुने,ग्राम के विकास कार्यो के लिए रहे लगा विशेष योगदान। जगेश्वर भुईहर ने गांव के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए लिया संकल्प। जीत के बाद जगेश्वर भुईहर के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
जीत की घोषणा होते ही जम कर अतिशबाजी की और जश्न मनाया। वहीं जगेश्वर भुईहर युवा है। साथ ही गांव में शिक्षित सुशील मिलनसार युवा होने का भरपूर फायदा मिला। सरपंच से ज्यादा उपसरपंच पर लोगो का भरोसा उम्मीदें जताई है,ग्राम पंचायत जतरा की जनता उपसरपंच पर ज्यादा भरोसा जता रहे है। उन्हें उम्मीद है कि अब गांव का विकास जगेश्वर भुईहर के द्वारा किया जाएगा। इस बात को अमल करने के लिए जागेश ने गांव की जनता को विश्वास दिलाया है कि गांव के रुके विकास कार्य अब तेजी से होंगी। गांव के योजना के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने में विशेष ध्यान दिया जाएगा। शासन की मिलने वाली सभी योजनाओं का फायदा अब जतरा की जनता को मिलेंगा।

