मुख्य समाचार
दुफसली फसल के लिए तैयारी कर रहे ट्रेक्टर में दबकर ड्राइवर कि मौके पर हुई मौत
(कीदा) छत्तीसगढ़ रायगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
दुफसली फसल के लिए तैयारी कर रहे ट्रेक्टर में दबकर ड्राइवर कि मौके पर हुई मौत
जय जोहार इंडिया TV न्यूज, डेस्क खबर रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है जिसमे ट्रेक्टर में दबने से ड्राइवर कि मौत हो गई है। जानकारी अनुसार नवागढ़ निवासी गजानंद निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 30 जो ट्रेक्टर ड्राइवरी का काम करता है आज सुबह लगभग 10 बजे ट्रेक्टर लेकर अपने खेत को जोतने गया था। खेत में कीचड़ ज़्यदा होने के कारण जोतने के समय ट्रेक्टर कीचड़ में फंस गया था. गजानंद ट्रेक्टर को निकालने कि कोशिश कर रहा था उसी समय ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर गजानंद के ऊपर पलट गई।
जिससे गजानंद बुरी तरह घायल हो गया। घटना कि जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत कि तरफ दौड़ गये और गजानंद को निकालने कि कोशिश किये. गजानंद को निकालने के बाद घायल को हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल पहुँचने के बाद डाक्टर ने गजानंद को मृत घोषित कर दिया। घरघोड़ा पुलिस को सुचना दे दी गई है पुलिस शव पंचनामा सहित आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।

