मुख्य समाचार
आयुष्मान आरोग्य मंदिर(उप स्वास्थ्य) केन्द्र पोतरा में एलिमिनिया( H.B.) हिमोग्लोबिन जांच की लगाई गई थी शिविर
छत्तीसगढ़, रायगढ़, लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
आयुष्मान आरोग्य मंदिर(उप स्वास्थ्य) केन्द्र पोतरा में एलिमिनिया( H.B.) हिमोग्लोबिन जांच की लगाई गई थी शिविर
शशि नेताम की खास रिपोर्ट
रायगढ़/लैलुंगा: दिनांक 02/09/24 को ग्राम पोतरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) में एलिमिनिया (HB) हिमोग्लोबिन जांच की लगाई गई थी
शिविर जिसमे चार गांव की पोतरा, रूडुकेला,खेडामा एवम जामबाहर के सभी किशोरी बालिका, शिशुवती एवम गर्भवती महिलाएं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कर शिविर में उपस्थित रहीं।
जिसमे मुख्य रूप से भवानी शंकर भोय (मेडिकल ऑफिसर ), आशा दास (RHO) एवम मितानिन व आगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपना सहयोग दिए।

