शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का जय स्तम्भ चौक रायपुर मे हुवा आनावरण वर्षो की तम्मना पूरी हुई – आदिवासी सेना
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
रायपुर – गिरीश ध्रुव की खास रिपोर्ट
शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का जय स्तम्भ चौक रायपुर मे हुवा आनावरण वर्षो की तम्मना पूरी हुई – आदिवासी सेना

रायपुर ब्यूरो / शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति का आनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दिनांक 12 /08/23 दिन शनिवार शाम 6 बजे हुवा शहीद वीर नारायण सिंह की कास्य प्रतिमा 20 फिट ऊँची 20 टन वजनी है जिसको दुर्ग जिले मे बनाया गया है शहीद वीर नारायण सिंह 1857 के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे जिनको अंग्रेजो ने जय स्तम्भ चौक रायपुर मे 10 दिसम्बर 1857 को फांसी दे दी गई और 10 दिन तक लाश को वही लटका के रखा गया ताकि लोगो मे दहशत बना रहे है लेकिन शहीद वीर नारायण सिंह अंग्रेजो के खिलाफ उलगुलान कर चुके थे जिसकी वजह से अंग्रेजो को भारत छोड़ना पड़ा शहीद वीर नारायण सिंह की याद मे प्रति वर्ष शहादत दिवस मनाया जाता है और शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग वर्षो से आदिवासी समाज द्वारा की जा रही थी लेकिन सपना तब साकार हुवा ज़ब संकल्प लेकर आदिवासी सेना एवं आदिवासी समाज द्वारा सोनाखान के पवित्र मिट्टी लेकर रायपुर तक पदयात्रा किया गया जिसके फ्लस्वरूप गत वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर मे शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा हुई वर्षो की आदिवासी सेना एवं आदिवासी समाज की तम्मना थी पूरी हुई जिस दिन मूर्ति आनावरण हो रहा था उस दिन आदिवासी सेना एवं आदिवासी समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से आदिवासी सेना प्रांताध्यक्ष दीनू नेताम,मिक्की कुंजाम,समाजसेवी, बिल्डर एंड क्लोनाइजर गिरीश ध्रुव,प्रपोत्र राजेंद्र दिवान,आर एन ध्रुव, श्रीराम ध्रुव, दिलीप ध्रुव, रमेश राज,तानुज मरकाम, देवेश ध्रुव, सहेतर पैकरा, शेखर ध्रुव, बंटी चावड़ा, तुलसीराम,रुपेश नेताम, राहुल छेदइया, निशा मरकाम,ईशा मरकाम,विक्की मंडावी, करण ठाकुर, जय कुंजाम, मीना आर्मो, विजय पोर्ते एवं हजारों आदिवासी सेना के कार्यकर्त्ता और आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे!

