मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ वन मंडल के तालाब में डूब कर हांथी शावक कि हुई मौत, वन विभाग की अमला मौके पर मौजूद
की दा, छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ वन मंडल के तालाब में डूब कर हांथी शावक कि हुई मौत, वन विभाग की अमला मौके पर मौजूद
जय जोहार इंडिया TV न्यूज, रायगढ़, धरमजयगढ़ धरमजयगढ़ वन मंडल से बड़ी खबर निकलकर आ रही है, जिसमें हाथी शावक की मौत होने की जानकारी मिली है।
आपको बता दें कि धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली के निजी किसान के तालाब में डूबे से हाथी सावन की मौत हो गई है वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच है।

