
देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
केले की बाड़ी में बुजुर्ग को हाथी ने कुचला
शौच के लिए निकले बुजुर्ग को हाथी ने कुचला..मौके पर हुई मौत…..
जशपुर
जशपुर जिले में हाथी मानवद्वन्द रुकने का नाम नही ले रहा, आज हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण भोर में शौच के लिए बाहर निकला हुआ था। अचानक केले की बाड़ी में छिपे हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।
मामला है बगीचा थाना क्षेत्र के जुरगुम खम्हार पारा का जहां मधुसूदन पिता पेट्रा की हाथी से मुठभेड़ हुई जिसमें हाथी ने घर से सौ मीटर दूर ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। बता दे कि जशपुर जिले के अलग अलग इलाकों में अकेले हाथी के हमले से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिनों से हाथी बगीचा वन परिक्षेत्र के झिक्की जंगल में डेरा जमाए हुए है।। फाईल फोटो अपलोड डेस्क खबर खबर।।

