मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ एसडीएम ने किया 3 राशन दूकान सस्पेंड, जाने कौन कौन सी दुकान
की दा, छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ एसडीएम ने किया 3 राशन दूकान सस्पेंड,
कापू, बंधनपुर, लिपती राशन दूकान
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ विकासखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है अनुविभागीय क्षेत्र अंतर्गत कापू, लिपती और बंधनपुर के राशन दूकान को अनुविभागीय अधिकारी धनराज मरकाम द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी के तरफ से राशन दूकान पर बड़ी कार्यवाही की गई है जिसके कारण राशन दुकान संचलकों में मचा हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तीनों दुकानों का संचालन मंजू कुर्रे द्वारा किया जा रहा था। जिसका आदेश अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।

