
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बाईक सवार को अज्ञात पिकअप ने मारी टक्कर , तीन कि मौके पर हुई मौत
डेस्क खबर, जय जोहार इंडिया TV न्यूज 23 मार्च को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में दुःखद सडक हादसा सामने आया है जिसमे एक अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी है जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है
अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोर कि टक्कर मार दी। टककर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शंकरगढ़-कुसमी मुख्य मार्ग कि बताई जा रही है मृतकों की पहचान फूलसाय कोटपाली निवासी खेलसाय और भंडारी जगिमा पटना निवासी के रूप में हुई है बताये अनुसार ये सभी शादी के लिए लड़की देखकर वापस लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मामले में शंकरगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन पिकअप की तलाश के साथ जाँच में जुट गई है।।

