मुख्य समाचार
छ ग कलार महासभा रायगढ़ लैलूंगा परिक्षेत्र की निर्विरोध अध्यक्ष बनी संतोषी डनसेना
देश विदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
छ ग कलार महासभा रायगढ़ लैलूंगा परिक्षेत्र की निर्विरोध अध्यक्ष बनी संतोषी डनसेना
समाज के विकास मे महिलाओं का विशेष योगदान
संतोषी डनसेना के अध्यक्ष बनने पर समाज की महिलाओं में खुशी की लहर- सरोज डनसेना
(सदस्य छ ग कलार महासभा)
सुरेन्द्र डनसेना की खास रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ :- रायगढ़ छ ग कलार महासभा के रायगढ़ लैलूँगा परिक्षेत्र का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें श्रीमती संतोषी डनसेना निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई ।
समाज के प्रत्येक वर्ग में महिलाओं के द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है इसी तरह कलार समाज की महिलाएं समाज के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है।
समाज की तरफ से सरोज डनसेना विद्यावती डनसेना सोनिया जायसवाल दीक्षा डनसेना बसंती जायसवाल प्रीति जायसवाल रूपश्री दर्शन यज्ञश्री डनसेना बद्रिका डनसेना पुष्प जायसवाल मीरा डनसेना गीता जायसवाल एवं महिला समूह शामिल हुए ।
सरोज डनसेना सदस्य छ ग कलार महासभा द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।।

