मुख्य समाचार
शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार के बच्चों ने एकलव्य एवं नवोदय प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी
छत्तीसगढ़

जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार के बच्चों ने एकलव्य एवं नवोदय प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी
रायगढ़ : बेहतर और निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने वाले सरकारी संस्थान एकलव्य एवं नवोदय विद्यालय के वर्ग छ: में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें सफल हुए छात्र छात्राओं के स्वजन एवं गुरुजनों के बीच हर्ष के भाव व्याप्त हैं ।आपको बतादें कि हजारों छात्र-छात्राएँ इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार के 09 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल किया है जिसमें से नवोदय प्रवेश परीक्षा में 03 व एकलव्य प्रवेश परीक्षा में 09 छात्रों ने सफलता हासिल किया है l
शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार से एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में करीना राठिया, खिलावन राठिया समीर राठिया, महेश्वर राठिया, यशोदा राठिया, तनुजा राठिया, चंचला राठिया ने सफलता हासिल की साथ ही कृष्णकुमार राठिया ने जिला मे दूसरा स्थान तथा जानिया राठिया ने चौथा स्थान प्राप्त कर स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है l
प्राथमिक शाला लामीखार के प्रधान पाठक प्रदीप नायक ने बताया कि छात्रों के इस सफलता में हमारे शिक्षक निरंजन लाल पटेल के मेहनत एवं अथक प्रयास साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी डाँ.के.व्ही.राव, जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी, सहायक ए.पी.सी.भुनेश्वर पटेल, भुपेन्द्र पटेल, आलोक स्वर्णकार का मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग रहा जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारे स्कूल के बच्चे इतने आगे हुए l

