मुख्य समाचार

कब बनेगी तोलगे सड़क पूछ रही जनता, जर्जर सड़क से परेशान 

छत्तीसगढ़,रायगढ़,लैलूंगा

कब बनेगी तोलगे सड़क पूछ रही जनता, जर्जर सड़क से परेशान

 

जय जौहर इंडिया TV न्यून चैनल भारत के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क

35 सालों से सड़क की दूरदर्शा पर आंसु बहा रहे ग्रामीण

 

सड़क निर्माण कराने की मांग पर दोनों पार्टी के नेताओं ने ग्रामीणों को केवल आश्वासन देकर छला

 

अब ग्रामीण आंदोलन की कर रहे तैयारी

 

 

लैलूंगा / रायगढ़ जिले के लैलूँगा विकासखंड में जर्जर सड़कों का मामला आम हो गया है पर एक सड़क ऐसा है जो चर्चा का विषय बना हुआ चर्चा का विषय इस लिए क्योंकि जिस भी नेता को विधानसभा चुनाव जितना होता है इसी सड़क को मुद्दा बनाकर वोट मांगने पहुंचते है और जनता भी विश्वास करके चुनाव में जीत दिला देती है लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह सड़क केवल मुद्दा ही रहा जाता है, चाहे कांग्रेस के विधायक हो या भाजपा के विधायक हो पिछले कार्यकाल में भी कांग्रेस के विधायक रहे और वर्तमान में भी कांग्रेस के विधायक है, सरकार भारतीय जनता पार्टी की है,लेकिन किसी ने पहल नहीं किया सड़क बनाने दशकों से क्षेत्रवासी मांग करते रहे हैं परंतु आज तक मरम्मत तक नहीं हुई नेताओं द्वारा अपनी राजनीति रोटी सेकने इसी सड़क को मुद्दा बनाकर जनपद से विधानसभा तक राजनीति करते है। पर यह समस्या एक समस्या बनकर रह गई है इसमें अमली जामा पहनाने वाले कोई नहीं है।

रायगढ़ जिले के लैलूंगा से तमनार को जोड़ने वाली और लैलूंगा ब्लॉक मुख्यालय से तोलगे क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जो कुंजारा तोलगे मिलूपारा तक का निर्माण लैलूंगा क्षेत्र के लिए प्रमुख और आवश्यक सड़कों में एक है इस सड़क पर पिछले कई वर्षों से कोई निर्माण नहीं हुआ है जिस वजह से आवागमन में काफी प्रभावित रहता है मुख्य मार्ग होने की वजह से इस सड़क की मांग भी ग्रामीणों द्वारा किया जाता रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों से लेकर विधायक मंत्रियों से गुहार लगाई जा चुकी है छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रही तब भी मांग करते रहे उसके बाद कांग्रेस की सरकार बनी लैलूंगा में विधायक भी कांग्रेस का बना कांग्रेस के शासन में सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृत होने की बात कही पर भूमि पूजन हुआ न मरम्मत ग्रामीण आस लगाए लगाएं 5 साल वित गया फिर सरकार बदल गई पर निर्माण नहीं हो सका चुनाव से पूर्व भाजपा नेता ने प्रशासन को पत्र लिख कर धरना प्रदर्शन करने की बात कही जिसे देख प्रशासन ने सड़क में जिसेबी लगाकर ऊबड़खाबड़ सड़क में लगे डामर को उखाड़ कर छोड़ दिया गया अब चुनाव हुए दो साल वित गए लेकिन सड़क नहीं बन सकी राजनीति रोटी सेकने राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप ने सड़क को बनवाने भाजपा सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिले जहां ओपी चौधरी ने जल्द स्वीकृति के लिए आश्वासन दिया था परंतु आज पर्यन्त तक सड़क नहीं बन सकी अब ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में है बहुत जल्द सड़क बनाने की मांग को लेकर सड़क पर बैठेंगे जिले में टू लेन सड़क फॉर लेन सड़क के लिए स्वीकृति मिल रही है तो कुंजारा से तोलगे मार्ग के लिए स्वीकृति कियू नहीं मिल रही जबकि इस सड़क को बनाने की मांग वर्षों पुरानी है ऊबड़खाबड़ सड़क में प्रतिदिन हादसे हो रहे स्कूली बच्चों को आवागमन से काफी ज्यादा परेशानी होती है सड़क किनारे व्यापार करने वाले व्यापारियों को धूल के गुब्बारे से स्वास्थ सहित व्यापार में भी खासा असर हो रहा है सड़क पूरी तरह खस्ताहाल हो चुका है गर्मी में धूल के गुब्बारे से परेशान हैं तो बरसात में सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है पता नहीं चलता 10 मिनट का सफर 1 घंटे में पूरा करना पड़ता है अब ग्रामीण आंदोलन करने वाले है जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा

 

 

राधेश्याम मिश्रा ग्रामीण

 

सड़क निर्माण को लेकर कई बार मांग कर चुके है लेकिन किसी ने नहीं सुना है सड़क काफी खराब आने जाने बहुत दिक्कतें आ रही है धूल के गुब्बारे से जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है।

 

गुणनिधि भोई ग्रामीण

 

शासन प्रशासन सब मौन है तीस साल हो गए सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई इसे सड़क से तोलगे तमनार जाता है स्कूली बच्चों से लेकर सभी वर्गों के लोगों का जनजोखिम में।डालकर आवागमन करना पड़ रहा है कांग्रेस के विधायक से लेकर भाजपा नेताओं ने इस सड़क को बनवाने के नाम पर केवल ठगा है ।

 

 

मनोज अग्रवाल ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा

 

मैं जब केशला से बीडीसी था उस समय मैं खुद अपने बीडीसी मद से चार लाख रुपए लगाकर गिट्टी बोल्डर डलवाया था इस सड़क में आवागमन में परेशानी है सड़क बनवाने प्रक्रिया शुरू हो गई है छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे जल्द ही आने वाले दिनों बनवाने तोलगे के सभा में घोषणा की है ।

 

 

ओमसागर पटेल ,उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़

 

इस सड़क को बनवाने कांग्रेस की सरकार द्वारा पहल किया गया था बजट में भी लाया गया था परंतु वित्त विभाग से पास नहीं हो पाया अब भाजपा सरकार आ गई है अभी वाले बजट में इस सड़क के उम्मीद थी पर कुछ नहीं मिला कांग्रेस कमेटी विधायक विद्यावती सिदार के नेतृत्व में पदयात्रा करने वाले है शासन प्रशासन को जगाने का प्रयास करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!