मुख्य समाचार
रेल्वे लाइन मे सिर धड से अलग अज्ञात लाश मिलने से मची हड़कंप , शिनाख्त सहित जाँच मे जुटी पुलिस जाँच
छत्तीसगढ़,

डेस्क खबर- जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
रेल्वे लाइन मे सिर धड से अलग अज्ञात लाश मिलने से मची हड़कंप , शिनाख्त सहित जाँच मे जुटी पुलिस जाँच
खरसिया थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे रेल्वे लाइन मे सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है
प्राप्त जानकारी अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के महका क्षेत्र के रेल्वे लाइन मे आज सुबह 9 से 10 बजे के आसपास सिर धड से अलग अज्ञात लाश मिली है खरसिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शिनाख्त सहित आगे कि कार्यवाही मे जुट गई है
मृतक कि पहचान नहीं हुई हो पाई है मृतक गुलाबी रंग का टी शर्ट और नीले रंग का लोवर पहने हुए है।

