विकासखंड छुईखदान संकुल ठाकुरटोला शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा – बाल कैबिनेट समिति का गठन
जय जोहार इंडिया TV

गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट
जिला केसीजी विकासखंड छुईखदान संकुल ठाकुरटोला शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा – बाल कैबिनेट समिति का गठन
आज स्पेशल शनिवार बैग लैस डे में शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा में बाल कैबिनेट समिति का गठन किया,जिसमे कक्षा पांचवी के बालिका *कु.हरिता* मरावी शाला नायक निर्विरोध चुना गया। जिसमें विभिन्न विभागों का गठन हुआ शाला में प्रधान मंत्री,शिक्षा मंत्री,खेल व संस्कृतिक मंत्री, स्वच्छता व सफाई अभियान मंत्री एवम विभिन्न कक्षा का नायक का कक्षा चौथी से *कु .मानवी ,तीसरी से कु.तनु वर्मा, दूसरी से कु.ज्योति साहू व पहली से वासनी यादव ,सदस्यो* को चुनाव हुआ व सभी बाल कैबिनेट गठन के सभी सदस्यों को विभिन्न पदों का शपथ ग्रहण कराया गया,।

इस अवसर पर सभी बाल कैबनेट के सदस्यो को गुलाल व ब्रेच लगाकर शाला के प्रधान पाठक संजीव कुमार ध्रुव शिक्षक मोहित कुमार ध्रुव व मुकेश कुमार साहू, श्रीमती राजबाई विश्वकर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दिया।

