मुख्य समाचार
इंटरनेशनल कराटे चौंपियनशिप विशाखापट्टनम के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं आफिशियल कि टीम को उप मुख्यमंत्री साय ने मैडल से सम्मानित किया
जय जोहार इंडिया टीवी. कॉम

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
इंटरनेशनल कराटे चौंपियनशिप विशाखापट्टनम के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं आफिशियल कि टीम को उप मुख्यमंत्री साय ने मैडल से सम्मानित किया
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com रायपुर जितेंद्र पांडे बलौदा बाजार कि रिपोर्ट :- जांजगीर-7वी इंटरनेशनल कराते चौंपियनशिप विशाखापट्टनम के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं आफिशियल कि टीम आज छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरूण साव से सौजन्य मुलाकात किए
उप मुख्यमंत्री साव ने विजेता टीमों को मेडल से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया
जिसमें उप मुख्यमंत्री ने कराते को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद के अलावा जल्द से जल्द इंडौर हाल उपलब्ध करने का आश्वासन दिया इस दौरान कराते संघ के प्रमुख वरुण पांडेय संयोजक सरोज सारथी मीडिया प्रभारी सुरेश गुनी उपाध्यक्ष आशीष तिवारी कोषाध्यक्ष रुखमणी रानू . दीपक दुबे अखिलेश आदित्य कुसुम राठौर आकांक्षा चंन्द्रा आर्य सक्षम उपस्थित रहे।।

