मुख्य समाचार
छाल क्षेत्र के ग्राम गंजाइपाली में हाथी ने युवक पर किया हमला, हमले से बाल-बाल बचा युवक
छत्तीसगढ़

जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छाल क्षेत्र के ग्राम गंजाइपाली में हाथी ने युवक पर किया हमला, हमले से बाल-बाल बचा युवक
रायगढ/आज दिनाँक 3 अप्रैल 25 को छाल क्षेत्र के ग्राम गंजाईपाली में जंगली हाथी के हमले से युवक की जान बाल बाल बची, हाथी के हमले से घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है मिली जानकारी अनुसार ग्राम गंजाईपाली में आज सुबह 6 बजे युवक अपने नजदीकी खेत की ओर जा रहा था जहां युवक का हांथी से आमना-सामना हो गया फिर हांथी ने उसे उठा कर पटक दिया तथा चीखने चिल्लाने की आवाज से लोगों को पता चला और वे पहुंचे फिर हाथी को भगाए जिससे हाथी युवक को छोड़कर भागा तब कहीं जाकर युवक की जान बची, युवक की हालात खराब बताई जा रही है

