मुख्य समाचार
पेड़ से टकरा कर बाईक सवार युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
कीदा, छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़ लैलूंगा

डेस्क खबर, जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
पेड़ से टकरा कर बाईक सवार युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
जय जोहार इंडिया TV दिनांक 29 नवंबर लैलूंगा थाना से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे बाईक सवार युवक की मौत हो गई है जानकारी अनुसार नोहर साय पिता रोहित उम्र 21 निवासी तिलाईदरहा अपने बाईक से गहिरा रोड में जा रहा था लगभग 2 बजे के आसपास नोहर साय की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। चोट ज्यादा लगने के कारण नोहर की मौके पर मौत हो गई थी। लोगों ने घटना की सुचना 112 को दी गई जिस पर 112 टीम ने नोहर साय को हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने नोहर साय के मृत होने की पुस्टि किया गया लैलूंगा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है । प्रथम दृस्टिया पेड़ से टकराने से युवक की मौत होने का कारण दिखाई देता है
मौत का कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.।।

