मुख्य समाचार
राज्यपाल से मिले सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के अध्यक्ष सुभाष परतें , समाज के संवैधानिक मांगों पर रखी अपनी बात
कीदा, छत्तीसगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
राज्यपाल से मिले सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के अध्यक्ष सुभाष परतें, समाज के संवैधानिक मांगों पर रखी अपनी बात
जय जोहार इंडिया TV न्यूज सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के अध्यक्ष सुभाष परतें ने राजभवन रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात राज्यपाल से समाज के 23 सूत्रीय संवैधानिक मांगों को लेकर राज्यपाल को अवगत कराया साथ ये विगत कई सालों से हमारी मांगे जो जस तस पड़ी है पर सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत पर बल दिये महामहिम जी समाज की बातों स्थिति जरूरत को सुना और भरोसा दिलाया कि आदिवासी समाज की चिंता की जाएगी उनकी जरूरतों को समझ कर आदिवासी हित में काम किया जाएगा , सौहाद्र पूर्ण इस चर्चा में राज्यपाल समाज का भला करने हर संभव प्रयास करने की बात कही, आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुभाष परतें ने भी राज्यपाल से हुई चर्चा को समाज के लिए सकारात्मक बताया राज्यपाल जी संवैधानिक रूप से पांचवी अनुसूची क्षेत्र के प्रमुख संरक्षक होते हैं
और उनके पास असीमित आदिवासी क्षेत्र के लिए संवैधानिक अधिकार प्राप्त है जिनका उपयोग कर आदिवासियों के जीवन शैली के विकास में महामहिम जी का अहम योगदान होता है इस अवसर पर अनुसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण व जल जंगल जमीन के अवैध कटाई व शासन नक्सली वार्ता में शांति की पहल हेतु समाज के प्रमुखों को भी का सम्मिलित करने की मांग रखे हैं।।

