मुख्य समाचार
शोक खबर – छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी रहे एम आर मर्शकूल्ले की आकस्मित निधन – क्षेत्र में शोक की लहर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शोक खबर – छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी रहे एम आर मर्शकूल्ले की आकस्मित निधन – क्षेत्र में शोक की लहर
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी रहे श्री एम.आर. मार्शकुले की आज इलाज के दौरान उनकी देहांत हो गया, बताया जा रहा है वे उनकी तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी। वही वर्तमान में वे धरमजयगढ़ वनमण्डल डिविजन पर ड्यूटी कर रहे थे।
धरमजयगढ़ वनमण्डल के साथ छाल वन परिक्षेत्र आज मर्शकूल्ले के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि उनकी आत्मा को शांति दें।
एवं शोक परिवार को दुःख की घड़ी में सहयोग करें।।
वही उनकी गृह निवास कवर्धा जिले में उनकी अंतिम संसार की जाएगी।

