मुख्य समाचार
बाईक कि किस्त जमा करने जा रहे बाईक सवार हाइवा ने मारी टक्कर , हुई मौत

डेस्क खबर- जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बाईक कि किस्त जमा करने जा रहे बाईक सवार हाइवा ने मारी टक्कर , हुई मौत
बाईक कि किस्त जमा करने जा रहे बाईक सवार को हाइवा ने टक्कर मार दिया जिससे बाईक सवार युवक कि मौत हो गई है
प्राप्त जानकारी अनुसार देव प्रसाद महंत पिता तिलक दास निवासी पंडरीपानी थाना धर्मजयगढ़ 3 मई 25 को अपने मोटरसाइकिल
CG 13 BD 4907 से मोटरसाइकिल कि किस्त जमा करने लैलूंगा के लिए घर से निकला था उसी समय जयंत ढाबा औरामुड़ा तिराहा चौक के पास लगभग 9:30 बजे के आसपास तेज रफ्तार कि टहाइवा CG 15 ED 3327 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुए बाईक सवार देव प्रसाद को जोरदार टक्कर मार दी जिससे देव प्रसाद दूर फेंका गया और टक्कर जोरदार होने के करण गंभीर चोट लगने के कारण देव प्रसाद कि मौके पर मौत हो गई। घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच मे जुट गई है वही घटना करीत हाइवा चालक को गिरफ्तार कर हाइवा को जब्त कर लिया है।

