मुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ राष्ट्र, तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

छत्तीसगढ़

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ राष्ट्र, तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

रायगढ़ में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर लिया तिरंगा यात्रा में हिस्सा

रायगढ़, 17 मई 2025/ रायगढ़ में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए रायगढ़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई। देश भक्ति गीतों और सेना के हौसले व जज्बे को सलाम करते हुए नारों के साथ रायगढ़ के शहीद चौक से शुरू हुई यह यात्रा प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई शहर के नटवर स्कूल में समाप्त हुई। इस यात्रा में राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी आम नागरिक, बच्चे एवं जवान बड़ी संख्या में शामिल होकर देश के प्रति अपनी एकजुटता एवं सम्मान प्रकट किया।

पूरी दुनिया ने देखा भारतीय सेना का शौर्य – राज्यसभा सांसद, देवेन्द्र प्रताप सिंह

राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है, बल्कि यह हमारे शहीदों के साथ पहलगाम के कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष देशवासियों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। यह अभियान देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सशक्त बनाने का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के शौर्य और कुशलता को देखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले पर देश के तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाकर जिस सटीकता से आतंकी ठिकानों और पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस को नेस्तानाबुद किया, इसकी चर्चा आज वैश्विक स्तर पर हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि टेररिज्म के साथ न तो ट्रेड और न टॉक होगा। देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए

भारतीय सेना ने दिखाया देश की अखण्डता को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं – लोकसभा सांसद, राधेश्याम राठिया

लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा उन माता-बहनों के सम्मान में निकाला जा रहा है। जिनका आतंकी हमले ने सिंदूर उजाड़ दिया था। साथ ही उन सैनिकों के लिए भी जिनके शौर्य एवं जज्बे ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया। इससे देश का हर आम नागरिक जहां गौरवान्वित हो रहा है। वहीं अपने आप को सुरक्षित भी महसूस कर रहा है। भारतीय सेना ने बता दिया कि देश की अखण्डता को छेड़ोगे तो भारतीय सेना छोड़ेगी नहीं।

महापौर जीवर्धन चौहान नेे कहा सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा जिले में ही नहीं अपितु पूरे देश में जोश के साथ निकाला जा रहा है। भारतीय सैनिकों ने जिस अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है वह हर देशवासी को गौरव से भर देता है। यह तिरंगा यात्रा हमारी युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना के संचार के साथ, जनसहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का एक संकल्प है।

तिरंगा यात्रा की शुरुआत रायगढ़ के शहीद चौक से होते हुए सुभाष चौक, गांधी पुतला चौक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक से होते हुए नटवर स्कूल मैदान पहुंचे। जिसमें जनसामान्य, जनप्रतिनिधि, एनसीसी, रिटायर्ड सैनिक एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी हाथों में तिरंगा लिए यात्रा का हिस्सा बने। वहीं बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।

इस अवसर पर अरूणधर दीवान, उमेश अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला, सुभाष पाण्डेय,  श्रीकांत सोमावार, सुरेश गोयल, रत्थू गुप्ता, सतीश बेहरा, विलीस गुप्ता, पंकज कंकरवाल, कौशलेष मिश्रा, पवन शर्मा, गोपाल अग्रवाल, श्रीमती सुषमा खलखो, श्रीमती आशा त्रिपाठी, अरूण कातोरे, श्रीमती शीला तिवारी, शशिकांत शर्मा, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक व अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!