मुख्य समाचार
अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत

डेस्क खबर- जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत
घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा लैलूंगा रोड पुराना गुप्ता ढाबा के सामने अज्ञात वाहन ने कल 17 मई कि रात लगभग रात 8:00 बजे विदेशी राठिया पिता मंगल राठिया उम्र 35 वर्ष निवासी अरईमुडा को ठोकर मारकर भाग गया।
बताये अनुसार विदेशी राठिया मोटरसाइकिल से अपनी बेटी को लेने आ रहा था उसी दरमियान अज्ञात वाहन ने विदेशी राठिया को ठोकर मार दिया। घटना में विदेशी राठिया की सिर पर गंभीर चोट लगी। परिचितों ने घटना कि जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लाया । उपचार के दौरान विदेशी राठिया की मौत हो गई है परिजनों की सूचना पर घरघोड़ा थाना ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है वही पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

