कोरबा – बालको थाना अंतर्गत अवैध रेत खनन जारी… ग्रामीण परेशान… आदिवासी समाज आंदोलन की तैयारी…
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल पर बने रहे हमारे साथ
छत्तीसगढ़ कोरबा बालको थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चुहिया
अब ताजा मामला वनांचल क्षेत्र के ग्राम चुहिया का आया है जहां घने जंगल के बीच स्थित चुहिया नाला स्टॉप डैम नदी (खर्रा डैम) से भारी मात्रा में दर्जनों ट्रैक्टरों के द्वारा रेत की तस्करी की जा रही है ।

जो कई महीनों से लगातार दिन-रात की जा रही है,
दिनदहाड़े चोरी इससे ग्रामीण लोग भी परेशान हैं जिसे आदिवासी क्षेत्र होने के कारण उनकी पीने नहाने के लिए नदी की पानी को ही उपयोग करते हैं।
और वही अवैध रेत खनन कर पानी को खराब किया जा रहा है रेत के चोरी से इस मुद्दे पर कार्रवाई भी नहीं किया जाता है।
कई बार ग्रामीणों द्वारा अवैध रेत खनन के बारे प्रशासन को मौखिक रूप से सूचना दी चुकी है।
यहां के आदिवासियों के लिए एक ही पानी का साधन है वह भी चुहिया नाल उसी को रेत चोर के द्वारा खराब कर दिया जाता है।
ग्रामीणों की कहना है की उक्त अवैध रेत खनन पर लगाम नहीं लगी तो आंदोलन करने की तैयारी की जा रही हैं।।
फाईल फोटो अपलोड

