मुख्य समाचार
विधायक फूलसिंह राठिया ने लाखों की लागत से बनने वाली विकास कार्य की भूमिपूजन कर क्षेत्र वासियों को दिए कोई सौगात
कीदा, छत्तीसगढ़ कोरबा, रामपुर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क,
विधायक फूलसिंह राठिया ने लाखों की लागत से बनने वाली विकास कार्य की भूमिपूजन कर क्षेत्र वासियों को दिए कोई सौगात
कोरबा रामपुर विधान सभा क्षेत्र से आने वाले ग्राम पंचायत खुटाकुडा तहसील करतला जिला कोरबा में आज दिनांक 20/5/2025 दिन मंगलवार को रामपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री फूल सिंह राठिया के द्वारा डीहरिन दाई मंदिर जो खुटाकुडा बेहरचुवा के बीच में विराज मान है ।
वही मंदिर परिसर में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली समुदाय भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया है ।
इतिहास में पहली बार इतना विकास कार्य हुआ खुटाकुडा…… जो याद गार रहेगा।
जो विकास किया गया।
1 घिनारा से खुटाकुडा पक्की सड़क ।
2 डीहरिन दाई मंदिर परिसर में समुदाय भवन ।
3 मंदिर के पास लाइट सुविधा ।
ये सब तत्काल पूर्ण किया जाएगा ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में रामपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया , खुटाकुडा सरपंच रामेश्वर राठिया , घिनारा सरपंच दीना नाथ , जनपद सदस्य श्री मति संतोषी राठिया पूर्व सरपंच श्री मति संतोषी राठिया खुटाकुडा
एवम् गांव के गणमान्य नागरिक श्री नन्द लाल राठिया , रामदयाल राठिया ,
दुबराज सिंह राठिया, राम लाल राठिया , सुमेर सिंह राठिया, लाखन सिंह राठिया, देवनाथ पटेल, दरस राम राठिया, उप सरपंच बेदराम राठिया , दिगम्बर सिंह राठिया, अनिल कुमार राठिया , मनीष कुमार गोयल, सुखसागर राठिया , हरि देवनारायण राठिया , सरवन पटेल, बड़े पटेल , कीर्तन पटेल , और गांव से काफी लोग उपस्थित रहे ।।

