मुख्य समाचार
पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ का तृतीय वर्षीया स्थापनाएं दिवसीय सम्मान समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क,
पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ का तृतीय वर्षीया स्थापनाएं दिवसीय सम्मान समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न
लेख योगेश कुमार चौहान रिपोर्टें (पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई _लैलूंगा ब्लाक उपाध्यक्ष – योगेश चौहान )__समता कॉलोनी रायपुर में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित स्थापना दिवस एवं पत्रकार परिवार सम्मान समारोह सफलता एवं गरिमापूर्ण संपन्न हुआ ! कार्यक्रम में प्रदेशभर से पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता एवं महिला शक्ति की व्यापक भागीदारी रही ! मुख्य अतिथि तुलसी कौशिक (निज सहायक, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) जी ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता को लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए पत्रकारो की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया !
उन्होंने पत्रकार महासंघ के प्रयासों की सहराना दी और उन्होंने एक नारा से बोधित किए (“कोई तुम्हे डराए हमे बताये”)
कार्यकर्म पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की , जिन्होंने संगठन की यात्रा , उद्देश्य और संगठन को एक परिवारीवारिता का परिचय देते हुए भविष्य की दिशा को प्रकाश डाला !
उन्होंने कहा कि पत्रकारों ओर समाजसेवियों का सम्मान केवल व्यक्तिगत नहीं , बल्कि समाज के प्रति उनके योगदान का सम्मान है ! संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नसीम कुरैशी ने स्वागत भाषण में संगठन की विशेष बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संगठन एक शक्ति है और शक्ति से किसी भी बुराइयों को लड़ पाना भरी पड़ता है ! इसीलिए संगठित रहकर कार्य करते हुए हम एक रहे !
कार्यकर्म में विशेष रुप से छत्तीसग़ढ मानवर। अधिकार संगठन के स्थापना श्री लव कुमार रामटेके वरिष्ठ अधिवक्ता मातमनी तिवारी, और लक्ष्य फाउंडेशन के संस्पादक संजू यादव की गरिमामय उपस्थिति रही! एन सभी को सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं महिला सशक्तिकरण के छेत्र में कार्य कर रही संस्थ महिला शक्ति को संलित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया ! कार्यक्रम में मंच संचालक की महत्वपूर्ण और कुशाल जिम्मेदारी शिवलाल शर्मा ने निभाई ! उन्होंने संयोजन से कार्यकर्म की गरिमा और क्षमता में उल्लेख हुए! समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुति सत्र एवं संगठन के कार्यक्रमों महत्वपूर्ण चर्चा की !।
