मुख्य समाचार
कौन आदिवासी नेता है, भाजपा ने जिसे ओडिसा के सीएम पद की दी जिम्मेदारी……जाने कितने बार के रहे विधायक
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
चार बार के विधायक और मजबूत आदिवासी नेता… जानें कौन हैं ओडिशा के नए CM मोहन चरण माझी
कौन आदिवासी नेता है, भाजपा ने जिसे ओडिसा के सीएम पद की दी जिम्मेदारी……जाने कितने बार के रहे विधायक
भुवनेश्वर । इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया, इसी के साथ राज्य में 24 साल बाद बीजेडी सत्ता से बाहर हुई. बीजेपी को 147 सीटों में 78 सीटें मिलीं,
नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे, वो इस पद पर 24 साल और 98 दिन तक रहे. अब माझी प्रदेश की कमान संभालेंगे।
मोहन चरण माझी ओडिशा के नए सीएम बन गए हैं
ओडिशा में मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा हो गई है। 52 वर्षीय मोहन चरण माझी को बीजेपी विधायकों ने दल के नेता के रूप में चुना है।
मोहन माझी ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं और प्रदेश में पहली बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे। वह क्योंझर से लगातार चार बार विधायक चुनते आए हैं।।

